BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉयड इनक्यूबेशन सेल से जुड़े स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप महाकुंभ में बटोरी सुर्खियाँ

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारत मंडपम, प्रगति मैदान में 3 से 5 अप्रैल तक आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में लॉयड इनक्यूबेशन सेल से जुड़े दो इनोवेटिव स्टार्टअप्स ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए दर्शकों और विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया।
इस महाकाय इवेंट में भारत समेत 50 देशों से आए 3000 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश से चयनित 25 स्टार्टअप्स में से दो लॉयड इनक्यूबेशन सेल से थे, जिसने राज्य और संस्था दोनों के लिए गर्व का क्षण बनाया।
मुख्य आकर्षण – दुनिया की सबसे छोटी सोलर इलेक्ट्रिक एम्बुलेंस
स्टार्टअप BPH मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत यह एम्बुलेंस महाकुंभ की खास पेशकश रही। इसके निर्माता सुधांशु ने बताया कि यह एम्बुलेंस केवल 2.9 मीटर लंबी है, जो टाटा नैनो से भी छोटी है। यह कम लागत में चालित होने के साथ-साथ सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है। इसकी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन शहरी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेजी से चिकित्सा सहायता पहुंचाने में मददगार साबित होगी।

SPECTRON का अग्निशमन ड्रोन बना आकर्षण का केंद्र
दूसरा स्टार्टअप SPECTRON द्वारा विकसित फायर फाइटिंग हाइब्रिड ड्रोन भी इवेंट में खूब सराहा गया। प्रियांशु और मनीष सारस्वत द्वारा विकसित यह ड्रोन 45 मिनट की उड़ान क्षमता के साथ जंगलों और संकरी जगहों में आग बुझाने के लिए कारगर है।

प्रशासनिक सराहना
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने लॉयड कॉलेज की सराहना करते हुए कहा,

> "आज की जरूरत के अनुसार विकसित यह एम्बुलेंस सराहनीय है। लॉयड कॉलेज की प्रोत्साहन नीति युवाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।"
प्रधान सचिव अनुराग यादव ने कहा,

> "SPECTRON द्वारा प्रस्तुत ड्रोन भविष्य में अग्निशमन के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।"


लॉयड कॉलेज के विचार
कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने कहा,

> "विकसित भारत का मार्ग स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से ही प्रशस्त होगा।"


लॉयड इनक्यूबेशन सेल के मुख्य प्रबंधक डॉ. शशि प्रकाश द्विवेदी ने इसे संस्था के लिए गर्व का विषय बताया। वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर रवि रंजन ने लॉयड द्वारा स्टार्टअप्स को मंच देने को प्रेरणादायक कदम बताया।