BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

महावीर के आदर्शों से रोशन हुआ जी.डी. गोयनका स्कूल: छात्रों ने विशेष सभा में दी प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ


महावीर जयंती के अवसर पर कक्षा XII-A के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में प्रस्तुत किया भगवान महावीर का जीवन दर्शन


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में महावीर जयंती के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा XII-A के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान महावीर के जीवन, शिक्षाओं और सिद्धांतों को अत्यंत भावनात्मक और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक शांतिपूर्ण भक्ति गीत से हुई, जिसने सभा को आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया। गीत में अहिंसा, करुणा और सत्य जैसे भगवान महावीर के मूल सिद्धांतों का सुंदर चित्रण किया गया। इसके पश्चात एक सजीव नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसमें महावीर स्वामी के जीवन की झलकियां दर्शाई गईं — विशेषकर उनका वैराग्य, तपस्या और आत्मज्ञान की ओर अग्रसर होने की प्रेरक यात्रा।

सभा का प्रमुख आकर्षण रहा छात्रों द्वारा मंचित नाटक, जिसमें भगवान महावीर के जीवन की घटनाओं और उनके द्वारा दिए गए सार्वकालिक संदेशों को नाटकीय शैली में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में विशेष रूप से जीव मात्र के प्रति दया, आत्म-अनुशासन और अहिंसा के महत्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सीनियर इंचार्ज दया चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के बदलते सामाजिक परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर के सिद्धांत और भी अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। हमें चाहिए कि हम उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों को उनके समर्पण और प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय का पूरा परिसर महावीर स्वामी की शिक्षाओं और आदर्शों से प्रेरित एक सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण दिखाई दिया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक पर्व की स्मृति था, बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा का माध्यम भी बना।