नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने किया उद्घाटन, क्षेत्रवासियों में हर्ष
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
दनकौर कस्बे के ऐतिहासिक और जनसंख्या बहुल बड़ा मोहल्ला वाल्मीकि क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बहुप्रतीक्षित कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। गौशाला गेट से लेकर बड़ा मोहल्ला चौक तक के मार्ग को अब पक्की सीसी रोड में बदला जा रहा है। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया द्वारा क्षेत्रीय सभासदों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
दीपक भैया ने जताई विकास के प्रति प्रतिबद्धता
शुभारंभ अवसर पर दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा:
“हमारी प्राथमिकता है कि दनकौर नगर में प्रत्येक वार्ड की आधारभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाए। गड्ढों और धूल से परेशान इस सड़क को अब पूरी गुणवत्ता के साथ सीसी रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे लोगों को सुगम आवागमन और स्वच्छ परिवेश मिलेगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में नगर के अन्य मोहल्लों में भी सड़कें, नालियां, जल निकासी और लाइटिंग जैसी मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने के प्रयास किए जाएंगे।
जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासद सौरभ सागर, देवेंद्र सिंह, दुष्यंत कुमार, धर्मी भाटी, अमित कुमार, मोहित दक्ष, रवि नागर, हरिओम सैनी, राकेश अग्रवाल सहित नगर के कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता जैसे गौरी शंकर, बल्लू, संजय सिंह, सनी ढाकोलिया उपस्थित रहे।
इन सभी ने दीपक सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य वर्षों से लंबित था, जिसे अब साकार किया जा रहा है। जनता की मांग और जरूरत को समझते हुए किया गया यह कार्य वास्तव में स्वागत योग्य है।
क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
स्थानीय निवासी विजय वाल्मीकि, बबीता देवी, सुरेश कुमार, रजनी वाल्मीकि आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सड़क की स्थिति वर्षों से खराब थी, जिससे बारिश में कीचड़ और गर्मियों में धूल से परेशानी होती थी। अब सीसी रोड बनने से न केवल यातायात सुलभ होगा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा।
दनकौर विकास की ओर: एक कदम और
नगर पंचायत प्रतिनिधि दीपक भैया द्वारा चलाए जा रहे दनकौर विकास की ओर अभियान के अंतर्गत यह कार्य एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तर पर लगातार फील्ड विज़िट कर ज़रूरतमंद इलाकों की पहचान की जा रही है और वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।