आईईसी कॉलेज में मेधावी छात्रों को मिला मेरिट अवार्ड, पूर्व कुलपति बलवंत सिंह चौहान रहे मुख्य अतिथि
Vision Live/ Greater Noida
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में सोमवार को मेरिट अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्रों को नगद पुरस्कार और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्जीक्यूटिव निदेशक प्रो. सुनील कुमार, निदेशक डॉ. विनय गुप्ता और प्रशासनिक निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह सागर द्वारा मुख्य अतिथि कुमाऊं एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बलवंत सिंह चौहान, गेस्ट ऑफ ऑनर आईटीबीपी के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल रबींद्र पांडेय, और आयकर विभाग से कार्यक्रम निदेशक अंकुर वार्षणेय का स्वागत कर के की गई।
मुख्य अतिथि बलवंत सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “देश की प्रगति के लिए युवाओं का शिक्षित और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। नई सोच, शोध और नवाचार ही राष्ट्र निर्माण की असली नींव हैं।” उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
गेस्ट ऑफ ऑनर रबींद्र पांडेय और कार्यक्रम निदेशक अंकुर वार्षणेय ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. डी. पी. सिंह और प्रो. नैंपाल सिंह ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेरिट अवार्ड के अंतर्गत नगद राशि प्रदान की गई। इस सम्मान को प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खुशी और गर्व से चमक उठे।
इस अवसर पर संस्थान के अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा।