BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में आयोजित वित्त शिखर सम्मेलन 2025



विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में आयोजित वित्त शिखर सम्मेलन 2025 में देश के प्रमुख कॉर्पोरेट विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और प्रबंधन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य तेजी से बदलते वित्तीय परिदृश्य में नवाचार, स्वचालन और सतत निवेश की भूमिका पर विचार-विमर्श करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में वित्तीय तकनीक के क्षेत्र में हो रहे तीव्र परिवर्तनों और उनके प्रभावों को समझने तथा उन्हें अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्य सत्र में केपीएमजी के एसोसिएट पार्टनर सिद्धेश्वर भल्ला और एएम फाइनेंशियल के संस्थापक विपुल मेहता ने "भारत तेजी से बदल रहा है" विषय पर प्रेरक विचार साझा किए। दोनों वक्ताओं ने बदलती बैंकिंग प्रणाली, कार्य संस्कृति में आए बदलाव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता बनाम मानवीय विवेक जैसे मुद्दों पर रोशनी डाली।

पैनल चर्चा का संचालन डॉ. आनंद कुमार राय ने किया। चर्चा में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें हर्षवर्धन सिंह (डायरेक्टर, डेलॉयट), सीए साहिल अग्रवाल (मैनेजर, बेन एंड कंपनी), मनीष भंडारी (एसोसिएट डायरेक्टर, अर्नस्ट एंड यंग), हरीश गोयल (डायरेक्टर, ई-वैल्यूसर्व) और पंकज ढींगरा (सह-संस्थापक, फिंट्राम ग्लोबल) शामिल रहे। चर्चा में तकनीकी क्रांति, डिजिटल वित्तीय सेवाओं की प्रासंगिकता और युवा पेशेवरों की बदलती भूमिका जैसे मुद्दों पर गहन विचार प्रस्तुत किए गए।

दूसरे सत्र में विद्यार्थियों के लिए शोध पत्र प्रस्तुति, पोर्टफोलियो प्रस्तुति और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों की रचनात्मकता और विश्लेषण क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

प्रतियोगिता विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

  • शोध पत्र प्रस्तुति

    • प्रथम स्थान: ऋतिक जैन
    • प्रथम उपविजेता: पूजा
    • द्वितीय उपविजेता: वैभव प्रताप सिंह
  • पोर्टफोलियो प्रस्तुति

    • संयुक्त प्रथम स्थान: अर्पण आदित्य घोष एवं नेहा मल्ह
    • प्रथम उपविजेता: रोहित कुमार
    • द्वितीय उपविजेता: जशन मल्होत्रा
  • पोस्टर प्रतियोगिता

    • प्रथम स्थान: रिया सिंह
    • प्रथम उपविजेता: अर्पित श्रीवास्तव
    • द्वितीय उपविजेता: सचिन साहू

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन उद्योग विशेषज्ञों की एक जूरी द्वारा किया गया, जिसमें गोविंद शर्मा (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, तारा कैपिटल), अनुराग शागरी (हेड पोर्टफोलियो मैनेजर, बुल्स आई इन्वेस्टमेंट), और रमन खुंगर (एसोसिएट डायरेक्टर, अर्नस्ट एंड यंग) सम्मिलित थे।

इस अवसर पर छात्रों ने तकनीकी नवाचारों और सतत वित्तीय सोच को अपनाने के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए। सम्मेलन ने विद्यार्थियों को भविष्य की वित्तीय दुनिया के लिए तैयार करने का कार्य किया, जहाँ मानवीय बुद्धिमत्ता और कृत्रिम तकनीक मिलकर नई दिशा निर्धारित करेंगे।

जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक विमर्श रहा, बल्कि यह एक ऐसा मंच बना, जहाँ से नवाचार, नेतृत्व और भविष्य की वित्तीय नीतियों की स्पष्ट झलक देखने को मिली।