BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन( DD RWA) की ग्रेटर नोएडा की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद

Vision Live/Greater Noida 
डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन( DD RWA)  के तत्वाधान मे एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा शहर के समस्याओं को लेकर अध्यक्ष एनपी सिंह की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार  एनजी  से  मिला । इस  मौके पर एसीईओ प्रेरणा सिंह,  एसीईओ लक्ष्मी  वीएस भी मौजूद रहीं। ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई कि ग्रेटर नोएडा शहर की यातायात की समस्या बड़ी चुनौती बनी हुई है । आबादी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन आने-जाने के लिए अभी कोई भी साधन है। लोग डग्गेमार बसों और ऑटो चालकों से लूटने को मजबूर हैं । वहीं ग्रेटर नोएडा शहर में विभिन्न सेक्टरों के सामुदायिक केंद्रों की देखभाल नहीं होने के कारण खस्ता हालत में है । ग्रेटर नोएडा शहर में कुत्तों का भयंकर आतंक मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा को जोड़ने वाले 130 मी रोड भी जर्जर अवस्था में है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही ग्रेटर नोएडा  विभिन्न आरडब्लूए को  देखभाल करने के लिए सामुदायिक केंद्रो के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जायेगी । साथ ही ग्रेटर नोएडा में भी  जल्दी ही नोएडा के डॉग सेंटर में यहां से विभिन्न सेक्टर से कुत्तों को शिफ्ट किया जाएगा ।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा को जोड़ने वाली 130 मी सड़क को भी जल्दी ठीक कराया जाएगा। यातायात की समस्या को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही 500 बसें ग्रेटर नोएडा के बेड़े में आने वाली है। इस मौके पर डीडी आर डब्लू ए अध्यक्ष  एन पी सिंह और महासचिव शेर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष सतबीर मुखिया, जितेंद्र भाटी , ममता तिवारी ,ग्रेटर नोएडा वेस्ट  अध्यक्ष गजराज सिंह  अनिल सिंह, श्रीमति पूनम सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।