BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वेलमैन फाउंडेशन का कार्यक्रम सूरजपुर में हुआ


Vision Live/Greater Noida 
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन वेलमैन फाउंडेशन की फाउंडर शिल्पी  के नेतृत्व में वेलमैन फाउंडेशन कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में किया गया  आई बहनों का स्वागत अभिनन्दन के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया, कार्यक्रम में अतिथि कंचन ने कहा कि महिला समाज की नींव होती है, समाज की निर्माता होती हैं। कार्यक्रम में बहनों को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा ,आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कही गई और यह भी बताया गया कि  अपने  को समाज में एक पहचान बनानी है और अपने  बच्चों को शिक्षित करके समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है । आज हमारी बहनें  खुद में एक लीडर है  लेकिन वह अपनी आप में अपनी पहचान नहीं कर पा रही है। यही पहचान को आगे ले आना है और अपने बेटियों को शिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाना है, जिससे वह भी कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। जब वह आर्थिक रूप से मजबूत होगी तभी वह समाज में सकारात्मक रूप से अपने छवि बना पाएंगी और उनका जो निर्णय लेने की क्षमता है । वह मान्य होगी उपस्थित बहनों को बच्चों को टीकाकरण और पोषाहार के बारे में भी बताया गया। वेलमैन फाउंडेशन द्वारा 15 से 25 साल तक की युवा वर्ग को स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम का आरंभ होने जा रहा है, इस पर भी चर्चा करते हुए इच्छुक बहनों ने अपने बेटी और बेटो का नामांकन कराया  । हम होंगे कामयाब सामूहिक गीत के माध्यम से कार्यक्रम समापन सभी को धन्यवाद देते हुए किया गया।