BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

महाराणा प्रताप ने विपरीत परिस्थितियों में भी स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया:- अमरीश चौहान

Vision Live/ Greater Noida 
महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण एवं विकास परियोजनाओं के लोकार्पण पर करणी सेना जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने अपनी टीम गौतमबुद्ध नगर के साथ. कार्यक्रम में शामिल होकर समर्थन  दिया और कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री  ने महाराणा प्रताप को देश का आदर्श बताया है, वो सम्मानीय है ,इस देश का गौरव है। आदर्श सिर्फ महाराणा प्रताप और वीर शिवा जी हैं । दादरी स्थित एनटीपीसी परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की भावना को स्मरण करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्र नायक बताया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने विपरीत परिस्थितियों में भी स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया, जो आज भी हमें प्रेरणा देता है। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर के विकास के लिए 1,467 करोड़ रुपये की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में दादरी क्षेत्र में राजकीय डिग्री कॉलेज, अस्पताल, आईटीआई एवं स्टेडियम का निर्माण शामिल है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। करणी सेना इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ  के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण एवं विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का पूर्ण समर्थन करती है। करणी सेना का मानना है कि ऐसे प्रयास हमारे राष्ट्र नायकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं और समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।