BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी .डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में उन्मुखीकरण दिवस मनाया गया



Vision Live/ Greater Noida 
 जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उन्मुखीकरण दिवस (ORIENTATION DAY) का आयोजन किया गया। जिसके तहत नए प्रवेश वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रेनू सहगल ने आए हुए अभिभावकों तथा छात्रों का स्वागत किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही शिक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी शिक्षकों का परिचय कराया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l नए प्रवेश वाले छात्रों ने भी अद्भुत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l अभिभावकों तथा छात्रों को उनकी कक्षा में ले जाकर कक्षा से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। सभी अभिभावकों तथा छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन किया। छात्रों का उत्साह निश्चित रुप से अवलोकनीय रहा। सभी अभिभावकों तथा छात्रों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।