उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्धनगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण और विकास परियोजनाओं की सौगात दिए जाने की समारोह में जेवर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र डाढा ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री का स्वागत किए जाने की एक बड़ी श्रृंखला रही जिसमें जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। जेवर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र डाढा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो है, जहां नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लिए भी एक उदाहरण बनता जा रहा है। यह सब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार में ही संभव हो पाया है।