Vision Live/Greater Noida
आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने अग्नि शमन विभाग एवं वन संरक्षण विभाग के अधिकारियों से गोष्ठी कर
विचार मंथन किया। आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर कार्यालय के सभागार में इस माह की मंथन गोष्ठी आहूत हुई। जिसमें अतिथि अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ( CFO ) एवं श्रीमती अनामिका ( RFO ) टीम सहित पधारे । चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल ने दोनों अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व संक्षित संबोधन में टीम सहित पधारने के लिए साभार जताया । चेयरमैन की अनुमति से हिमांशु पांडे ने गोष्ठी का संचालन किया ।
प्रदीप चौबे ( CFO ) ने सभी से अपने अपने उद्यम व आस पास के उद्यमों में आगजनक रसायनों के प्रयोग रखरखाव आदि पर उन्हें अग्निशमन व्यवस्था बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा । उन्होंने बताया कि IGL की गैस के किसी भी रिसाव या आगजनी की सूचना तुरंत ही IGL के नम्बर पर 8448588602 करें जिससे आपूर्ति को तुरंत बंद किया जा सके, तभी अग्निशमन विभाग उस आग पर नियंत्रण कर पाएगा ।
श्रीमती अनामिका (RFO) ने वन विभाग की जरूरी प्रक्रिया पर विस्तार से बताया । परिसर के अंदर अवरोध बन रहे किसी भी वृक्ष को निरीक्षण के बाद अनुमति लेकर ही हटाएं व परिसर के बाहर के वृक्ष को हटाने के लिए संबंधित प्राधिकरण की और से आवेदन करने पर संस्तुति दे दे जाएगी। अंत में चेयरमैन राकेश बंसल ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का आभार जताया, धन्यवाद किया व राष्ट्रीय गान के साथ मंथन गोष्ठी का समापन किया ।
गोष्ठी के उपरांत राकेश बंसल ने आईआईए परिवार में जुड़े नए सदस्यों को IIA badge PIN, सदस्यता प्रमाण पत्र एवं किट देकर सम्मानित किया । इस गोष्ठी में राकेश बंसल, विशारद गौतम , सरबजीत सिंह , जे एस राणा , अमित शर्मा आदि 50 अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।