BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

केजीएन कमेटी द्वारा रामपुर बुजुर्ग चौराहा पर हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम


असलम परवेज / देवरिया
   भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा बिकास  खण्ड अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग चौराहा पर केजीएन कमेटी  के नौजवानों द्वारा रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो रोजेदारों ने एक साथ मिलकर इफ्तार किया। वहीं मुल्क की सलामती की दुआएं भी मांगी गई। लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद भी दिया। यहां मुख्य रूप से तौफीक अहमद खान ,हाफिज मोहम्मद शमीम, हाजी रफीक अहमद खान, असलम परवेज, कवि व शायर मक़सूद भोपतपुरी,लोक गायक सुबास यादव , शौकत,बाबू आलम खान,ग्राम प्रधान नूर आलम  खान,चुन्नू खान,इस्लाम खान,वकील, कमालुद्दीन, सुलेमान, मंसूर, अफजल,लतीफ आदि मौजूद रहे।