Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन के कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य पवन नंदन ने बताया कि योगाभ्यास सदैव योग्य योग शिक्षक की देख रख में ही करना चाहिये ।
कथा के आरम्भ में मुख्य यजमान नरेश गुप्ता, दैनिक यजमान राम अवतार अग्रवाल, मनोज गुप्ता (मोनू जेवर), आशीष गुप्ता (कुंजबिहारी ग्रुप), कुलदीप शर्मा एवं रवि शर्मा (लक्ष्मी टिंबर्स), सरदार मनजीत सिंह ने हरिद्वार से पधारे भागवत कथा व्यास पवन नंदन जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक
प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा है।
आज कथा में आयोजन समिति के महामंत्री प्रमोद चौहान, कलश यात्रा की मुख्य संयोजिका श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती पूनम अग्रवाल, रश्मि अरोड़ा, संजय सूदन, गौरव उपाध्याय, नवनीत गुप्ता, डीके अरोड़ा, अनुज उपाध्याय, कौशल गुप्ता एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री नवीन जिंदल, शरद त्यागी , समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल, सतीश गुप्ता, नोएडा से पधारे महेश बाबू गुप्ता, विनोद शास्त्री, राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।