Vision Live/ Greater Noida
श्योराण इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ। जिसके तहत प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
इस वार्षिक उत्सव की संगोष्ठी में प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष उदयवीर सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अपर्णा शर्मा, डायरेक्टर सुशांत सिंह एवं खेल शिक्षक शिवालक राज मौजूद रहे। वार्षिक उत्सव के डायरेक्टर प्रत्यूष सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापिका और अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि श्योराण इंटरनेशनल स्कूल कैसे अपने आप में एक बेहतरीन स्कूल है और यह अपने आदर्शों और संस्कृति की जड़ों से जुड़े हुए हैं। नैतिक मूल्यों के कर्तव्य के रूप में अपने बच्चों को शिक्षा देते हैं। उसी का एक समागम उदाहरण देते हुए बताया कि उनके उत्सव का मुख्य बिंदु रामायण है ताकि वे आदर्श मूल्य का वितरण कर सके।
आदर्श की परंपरा को आगे बढ़ते हुए 'राम सुख फाउंडेशन' की नींव रखी गई है जिसमें फूड ड्राइव उनका मुख्य उद्देश्य है। अक्टूबर से लेकर आज तक 15 फुट ड्राइव हो चुके हैं। विभिन्न अनाथालयों अस्पतालों सड़कों पर गरीबों के लिए मजदूरों के लिए आदि जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करवाई गई और उनकी जरूरत का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया।