Vision Live/ Dadri
दादरी कटेहरा रोड स्थित सिटी हार्ट स्कूल में हवन यज्ञ आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि आज से नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है। स्कूल कमेटी ने निर्णय लिया कि नए सत्र की शुरुवात हवन यज्ञ कराकर किया जाएगा। हवन यज्ञ पूरे विधि विधान से सभी बच्चों व अध्यापको की मौजूदगी में किया गया। सभी बच्चों ने मंत्रोउचारण के साथ हवन यज्ञ में भाग लिया। रुचि भाटी ने बताया कि हवन कराने का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति लगाव व जानकारी कराना था। हवन यज्ञ से दूषित वातावरण को शुद्ध करना भी था। आज से विद्यालय की सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी अध्यापको को अपने कर्तव्य के प्रति व बच्चों को नवीनतम व उच्च शिक्षा के साथ संस्कार देने की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा जिस कार्यं के लिए अभिभावक हम पर विश्वास कर अपने बच्चों को हमारे यहां शिक्षा देने भेजते है हमे उनके विस्वास को कायम कर उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान करना ही हमारा परम उद्देश्य है। इस दौरान सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।