BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर में बोर्ड परीक्षा निर्विघ्न संपन्न

Vision Live/ Dankaur 
किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर में बोर्ड परीक्षा का समापन सुचारू रूप से निर्विघ्न संपन्न हुआ । ज्ञात हो इस केंद्र पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2025 से चल रही थीं। केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्रीमती महिमा शुक्ला , वाह्य केंद्र व्यवस्थापक राहत अली  एवं केंद्र व्यवस्थापक  यशपाल सिंह नियुक्त किए गए थे।   परीक्षा के अंतिम दिन सभी कक्ष निरीक्षकों (आन्तरिक एवं वाह्य) , परीक्षा समिति,  सचल दल , केन्द्र पर नियुक्त पुलिस बल में  पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन सिंह  एवं  समस्त कर्मचारीगणों का केंद्र व्यवस्थापक  यशपाल सिंह ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रबन्धक  धर्मपाल सिंह , कोषाध्यक्ष  देवेन्द्र कुमार शर्मा ने भी सभी का सुचारू रूप से  नकल विहीन परीक्षा संचालित कराने पर बधाई एवं आभार व्यक्त किया।