Vision Live/Greater Noida
बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं बहुजनों के नायक कांशीराम की जयंती समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करने श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि काशीराम सुप्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे,जिन्होंने बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने वंचित, शोषित, दलित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने और उन्हें उनका हक तथा सम्मान दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। इस मौके पर मुख्य रूप से यूनुस प्रधान, कपिल ननका सैफी, लाल सिंह गौतम, मुरारी लाल गौतम, हरपाल सिंह, जावेद अंसारी, असगर सैफी, राशिद खान, समीर सैफी, देवेंद्र भाटी, अजय कुमार, सोनू खान आदि मौजूद रहे।