Vision Live/ Greater Noida
नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की तरफ से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की वार्षिक वार्षिक पत्रिका शब्द मधु का विमोचन किया गया। एमएलसी श्रीचंद शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, महिला शक्ति, जिले के आला—अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर चार चांद लगाए।
इस दौरान समाज, स्वास्थ और नागरिक सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले पांच लोगों को सम्मानित किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. नवीन कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही सोशल इंफ्ल्यूएन्सर जुहा राशिद को भी सम्मानित किया गया। जुहा राशिद के हाथ नहीं और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को गरीबों में दान देती है। अनाथ, असहाय बुजुर्गो की सेवा करने वाले ए टू जेड फाउंडेशन के संचालक अशोक कुमार और दीक्षा बंसल, ओम प्रकाश अग्रवाल को निर्धन कन्याओं के शिक्षा एवं सामूहिक विवाह के लिए, संजय नवादा को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। डीएम ने समााजिक क्षेत्र में किए जा रहे प्रेस क्लब के योगदान की सरहाना की है।
इस मौके पर फूलों की होली खेली गई। एक—दूसरों को चंदन का टीका लगाकर होली की बधाई दी गई। मथुरा से आए कलाकारों ने कार्यक्रम कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। साथ ही होली के गीतों पर आरडब्ल्यूए, महिला शाक्ति और अन्य लोगों ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक श्री चंद शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, पूर्व मंत्री हरिश्चंद भाटी, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, मुकेश शर्मा, दीपक भारद्धाज, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, योगेंद्र भाटी, डॉ. महेंद्र नागर, फकीरचंद नागर, गजेंद्र मावी, बिजेंद्र भाटी, तेजा गुर्जर आदि ने पात्रिका का विमोचन किया।