Vision Live/ Dankaur
धर्मार्थ जन सेवा समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क नेत्र शिविर में ७० ओ.पी.डी. की गई और और जिनमें से चयनित मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद लाइंस आई हॉस्पिटल के लिए भेजा गया। निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डॉक्टर्स और धर्मार्थ जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सांई ऑप्टिकल्स के संचालक लोकेश शर्मा व Sarvoday Hospital Greater Noida West की मेडिकल टीम में नीलम,मंजू व आकाश,नर्सिंग स्टॉफ,करन -BMW,Prince Thakur Market ing Coordinator & Akash Co-ordinator के सहयोग से ७० ओ.पी.डी. की ग़ई। धर्मार्थ जन सेवा समिति (पंजी.) के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि निशुल्क नेत्र शिविर गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए 13 मार्च से लेकर सितंबर तक बंद रहेगा और इसके बाद नए सत्र की शुरुआत 13 सितंबर 2025 को को फिर ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में ही होगी। इस मौके पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में धर्मार्थ जन सेवा समिति के संरक्षक मास्टर गौरी दत्त शर्मा और सदस्यों के रूप में राजेंद्र प्रसाद शर्मा रिटायर्ड पोस्टमैन ऊंची दनकौर, राजेंद्र शर्मा खेरली, मास्टर चन्द्र पाल धनौर,ठाकुर टेकचन्द अमीरपुर,ठाकुर मनवीर सिंह भाटी दनकौर ,शम्भू दयाल शर्मा दनकौर, ईश्वर दयाल र्शमा धनौरी, डब्लू गर्ग दनकौर आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।