Vision Live/Greater Noida
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय तथा सराहनीय कार्य करने वाली 25 महिलाओं को मोमेंटो एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पी०आई०आई०टी० कॉलेज ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में महिला सशाक्तिकरण एवं विविध क्षेत्रों मे उल्लेखनीय तथा सराहनीय कैमरा कार्य करने वाली 25 महिलाओं को मोमेंटो एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से समाजसेविका के लिए एडवोकेट अर्चना सिंह को उनके सराहनीय कार्य के लिए भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांग संशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जितेन्द्र एवं राहुल वर्मा, अनिल भाटी महिला उन्नति संस्थान से उपस्थित रहे।