खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ कौशल और नेतृत्व क्षमता को निखारने के उद्देश्य से जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में ‘शौर्य 2025’ इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। 28 से 30 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 40 से अधिक संस्थानों से 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं संस्थान की निदेशिका डॉ. सपना राकेश ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा से छात्रों में साझेदारी, लचीलापन और टीम वर्क का विकास होता है।
पहले दिन क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटसल और शतरंज मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। दूसरे दिन भी ये प्रतियोगिताएं जारी रहीं, जबकि तीसरे दिन विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस खेल महोत्सव ने युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा के जज़्बे को नई ऊर्जा दी।