BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रदर्शनी 19 मार्च से शुरू होगी

 
Vision Live/ Greater Noida 
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय, ओखला, नई दिल्ली द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और द इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमैन (नॉर्दर्न रीजन) के सहयोग से 19 और 20 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान दो दिवसीय "वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रदर्शनी" की तैयारियों की जानकारी साझा की गई।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रजनीश, आईएएस, अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) द्वारा 19 मार्च को प्रातः 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं कॉर्पोरेट संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, औद्योगिक विशेषज्ञ और एमएसएमई क्षेत्र के दिग्गज मौजूद रहेंगे। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. राजीव अग्रवाल ने इस आयोजन को एमएसएमई सेक्टर के लिए एक अहम कदम बताया और कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और एमएसएमई क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य:
 माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज को सशक्त बनाना – केंद्रीय एवं राज्य पीएसयू को एक प्लेटफार्म पर लाकर उद्यमियों को नए बिजनेस अवसर प्रदान करना।
 सरकारी उपक्रमों और स्टार्टअप्स के बीच नेटवर्किंग – टेक्निकल सेशन्स और प्रदर्शनी के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं को बढ़ावा देना।
 वेंडर बनने का सुनहरा अवसर – इच्छुक उद्यमी सीपीएसयू के साथ रजिस्ट्रेशन कर अपने उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति कर सकते हैं।
एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी – तकनीकी सत्रों में मंत्रालय की विभिन्न स्कीमों और प्रोग्रामों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती समेत कई औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए यह कार्यक्रम एक शानदार अवसर होगा, जहां वे अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।