BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

फुट ओवरब्रिज के बनने से कम होगी कलेक्ट्रेट एवं जिला न्यायालय की दूरी

सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट के मध्य में  फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

Vision Live/Greater Noida 
सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट के मध्य में सोमवार को फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन में मुख्य रूप से जिला जज अवनीश सक्सेना , जिला जज फैमिली कोर्ट बुद्धि राजा सागर, अपर जिला जज पोस्को  प्रथम विकास नागर तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ साथ जिलाधिकारी मनीष वर्मा,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ श्रीवीएस  लक्ष्मी,जीएम प्रोजेक्ट योगेंद्र कसाना मौजूद  रहे। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का फूलमाला एवं बुके देकर स्वागत किया और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया गया। 
कार्यक्रम को लेकर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि इस फुट ओवर ब्रिज कि मांग आठ वर्षों से चल रही थी क्योंकि यहां पर 30 हजार से अधिक व्यक्ति प्रतिदिन जिला जिला न्यायालय व कलेक्ट्रेट के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों में अपने काम से आते हैं और उनको सड़क पार करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थी।  फुट ओवर ब्रिज के बनने के बाद लोगो को काफी बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत नागर एडवोकेट (सचिव ),कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल भाटी, सचिव हेमंत शर्मा सहित कालूराम चौधरी ,ब्रह्मजीत भाटी, नीरज शर्मा, चरणजीत नागर, केके सिंह, देवी शरण शर्मा,अजीत भाटी, सुंदर भाटी, चरणसिंह भाटी ,राजीव तोंगड़, अतुल शर्मा,सरदार बंसल, अनिल भाटी,जितेंद्र भाटी, केके भाटी, नीरज भाटी, विशाल नागर, पवन भाटी, अरुण नागर, मुकेश कर्दम,सोरन वर्मा, गजेंद्र चौहान, लक्की चंद, सुशील शर्मा, महेश गुप्ता, कपिल शर्मा ,प्रमोद शर्मा, तनिष्क चंदेला, मयंक शर्मा, रिजवान, ज्योति भाटी, अर्चना सिंह,चीनू सागर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।