BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में गजब का प्रदर्शन

 Vision Live/ Greater Noida 
 शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के प्रो बोनो क्लब द्वारा अंतर विश्वविद्यालय फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भारत के कानून और न्याय मंत्रालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से हुई। प्रतियोगिता का विषय मेरा भारत 2047 का विजन रहा। जिसका उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मकता के माध्यम से भारत के भविष्य के प्रति अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर देना है। इस आयोजन में कुल 15 टीमों ने भाग लिया और अपने बेहतरीन कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मान्या एवं आयुष्मान दूसरा स्थान पूजा एवं ज्योति और तीसरे स्थान पर  शिवंशी एवं प्रथम रहे।     
शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और उनके उज्ज्वल भविष्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल कला कौशल को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि सामाजिक और कानूनी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होती हैं।प्रतियोगिता में अंकिता सक्सेना और स्मृति सिंह चौहान ने जज की भूमिका निभाई। उनके निष्पक्ष मूल्यांकन से प्रतियोगिता को और अधिक प्रभावशाली बनाया गया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं डॉ. वैशाली अरोड़ा ने बताया कि यह आयोजन छात्रों में कला, कानून और सामाजिक विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किया गया था।