विजन लाइव /दनकौर
किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीओ अरुणवीर सिंह से मुलाकात की और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मार्गों की बदहाली को लेकर चर्चा हुई । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान बताया कि आज संगठन के कार्यकर्ताओ ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीओ अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में गावों को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों की काफी लम्बे समय से स्थिति खराब है। सड़कों में गड्ढे है। आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गड्ढों की वजह से आएदिन हादसे होते रहते है। उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के अभियान का खासा प्रभाव यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर नहीं पड़ रहा था। आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी सड़कों के निर्माण के लिए सीओ अरुणवीर सिंह को अवगत कराया । और सीओ अरुणवीर सिंह ने आश्वासन दिया कि आपके द्वारा बताई गई सभी सड़कों को जल्द से जल्द नवीनीकरण किया जाएगा । इसी क्रम में दनकौर रबूपुरा मुख्य मार्ग का नवीनीकरण कार्य करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। यह मार्ग रीलखा, अच्छेजा बुजुर्ग,मिर्जापुर,रामपुर, निलौनी,आदि गावों को रबूपुरा और दनकौर से जोड़ता है।
इस मौके पर प्रमोद शर्मा, वनीश प्रधान, सतीश कनारसी, मनीष नागर, पप्पे नागर, दुर्गेश शर्मा, विक्रम नागर, उम्मेद एडवोकेट, अरुण खटाना, शेरू प्रधान, राजू पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।