BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण


विजन लाइव /देवरिया
 महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया।
       निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में कहीं भी गड्ढे न हों और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। दोनों प्रवेश द्वारों सहित पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाए। एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव को बैरिकेडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
         इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की ड्यूटी सक्रिय रखने,  पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा वाहनों की अलग-अलग पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र के बाहर न खड़ा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
         मंदिर परिसर में हेल्पडेस्क, साइनेज और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही, महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए शिव भजन आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण व मंदिर के महंत उपस्थित रहे।