BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर

Vision Live/ Dankaur 
धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में ७५ओ.पी.डी. व १५ लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए लोगों को गाजियाबाद के लाॅइन क्लब आई हॉस्पिटल कवि नगर में भेज दिया गया है और अगला निशुल्क नेत्र शिविर दिनांक 13 मार्च को फिर पुन: आयोजित किया जाएगा। नेत्र शिविर का रोटरी चंद्र दत्त शर्मा व धर्मार्थ जन सेवा समिति के पदाधिकारी और डॉक्टर्स की टीम के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। ऑप्टिकल्स टीम में लोकेश शर्मा व फ्लेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के द्वारा लोगों के नेत्रों की जांच की गई । शुगर और ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। निशुल्क नेत्र शिविर में योगदान देने वाले महानुभावों को मैगजीन और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मार्थ जन सेवा समिति के संरक्षक मास्टर गौरी दत्त शर्मा ,सकका,सचिव मास्टर देवी राम दनकौर, सह सचिव राजेंद्र प्रसाद ऊंची दनकौर और अन्य सहयोगियों में पवन कुमार शर्मा दनकौर, डा० शेरपालसिहं झाझर,ठाकुर  टेक चन्द  अमीरपुर, लाला मुकेश गर्ग ऊर्फ  डब्बू दनकौर ,शम्भू  दयाल शर्मा दनकौर, इरफ़ान  प्रधान उस्मानपुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।