दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर का बयान
Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भाटी "चोटीवाला" ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की विदाई होने पर और भारतीय जनता पार्टी को मिले जानादेश पर प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिन-रात रहकर मेहनत की थी और प्रयास किया था कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को वहां मदद मिले और मदद मिली भी, पिछली बार की अपेक्षा हमारा मत प्रतिशत बढ़ा है, जहां तक भारतीय जनता पार्टी की विजय और आम आदमी पार्टी की पराजय का सवाल है तो बड़े-बड़े वायदे करके भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दम्भ भरकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक झूठा माहौल तैयार करके केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे जिस तरीके से गाजे - बाजे के साथ वह आए थे उसी शानदार तरीके के साथ आज जनता ने उनको विदा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी को अब देखना होगा कि किस प्रकार से वह सरकार चलाती है देश में तो पूरी तरीके से हम उनको नाकाम मानते हैं लेकिन दिल्ली में जनादेश उन्हें मिला है और इस जनादेश का सम्मान करते हुए उन्हें दिल्ली के लोगों के हितों के प्रति सजग होकर काम करना चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों हमेशा कटघरे में रहे हैं, अब देखना यह है कि वहां भी कथित डबल इंजन की सरकार है । अब यह इंजन डिरेल होता है या जनता के लिए कुछ काम करता है यह समय बताएगा। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है कांग्रेस पार्टी फिर संगठित होगी फिर एकजुट होकर हम लोग जनहित के मुद्दों को उठाएंगे और जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे।