BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग में शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी


Vision Live/Greater Noida 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग में शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विभाग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों 2 वर्षीय बीएड 4 वर्षीय शिक्षक शिक्षा एकीकृत कार्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवम् संबंधित शिक्षण शास्त्र, विज्ञान, कला, भाषा, वाणिज्य आदि  पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल/प्रतिरूप द्वारा शिक्षण विषयों का परिचय दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर वंदना पांडे ने व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों से उनके द्वारा रचित मॉडल अथवा प्रतिरूप के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं छात्रों द्वारा बनाए गए क्रियात्मक प्रतिरूपों  भूरि भूरि प्रशंसा के साथ ही भविष्य में इस तरह की गतिविधियां आयोजित करने एवं सहयोग के लिए प्रेरित किया। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों के अन्य संकाय सदस्यों ने भी प्रदर्शनी में छात्रों के प्रदर्शन की अत्यंत सराहना की। विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को  इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की सहायक आचार्याओ डॉ श्रुति कंवर, डॉ ममता रानी, डॉ शालिनी भारद्वाज डॉ वैशाली एवं सभी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।