उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट पर गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Vision Live/Greater Noida
जिला अध्यक्ष - कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर दीपक भाटी "चोटीवाला" ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आजकल बजट के नाम पर सरकारें खोखले वादे और झूठ का पिटारा बनाने का शग़ल बन गयीं है। यही बानगी इस बजट में भा०ज०पा की उत्तर प्रदेश सरकार सरकार ने बरकरार रखी है। किसानों को गन्ना मूल्य के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया गया है, ग्राम विकास के लिए कुछ खास नहीं है ज्यादातर पुरानी बजटीय बातों और वादों को दोहराया गया है। मलिन बस्ती कल्याण, छात्राओं को स्कूटी आदि की घोषणाओं से लगता है अभी से अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। आवारा पशुओं से रोज़ दुर्घटनाओं में जानें जा रहीं है मगर घोषणाओं के अलावा अभी तक कुछ नही किया गया है।