असलम परवेज़/( देवरिया) भाटपाररानी
भाटपाररानी तहसील अंतर्गत ग्राम रहीमपुर निवासी मु0 सगीर किसी भी धार्मिक पर्व के अवसर पर धार्मिक स्थलों की सफाई करते रहते है । बता दें कि मो0 सगीर धार्मिक व सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रखते हैं ।
मो0 सगीर अपने गांव से लगभग बीस किमी दूर बनकटा ब्लॉक के भैसही गांव के कब्रस्तान में सफाई कर रहे है । वे धार्मिक स्थलों की सफाई निशुल्क करते है । उनके इस नेक कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है । उनका कहना है कि सबका स्थाई घर यही है तथा सबको यही आना है । इसलिए असली घर की सफाई बहुत जरूरी है । वे जब अपने घर से चलते है तो अपना खाना और पानी साथ लेकर चलते है । वह ईद व बकरीद के मौके पर अपने गांव के ईदगाह की सफाई हर साल करते है । वही क्षेत्र के बाघा छापर स्थित कर्बला की रँगाई - पुताई व सफाई का काम विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे है ।
उनके इस काम बहुत से लोगो ने तारीफ की है तथा कहा है कि उनके इस काम से लोगो को सबक सीखना चाहिए । प्रसंसा करने वालो में मुख्य रूप से मस्जिद -ए मोहम्मदिया भैसही के सदर अकबर अंसारी , सेक्रेटरी अली अखतर अंसारी , इमाम हाफिज अनवर अंसारी , मोहम्मद रफीक पूर्व पुलिस उप निरीक्षक , हाजी अकबर अंसारी ,हाजी मुमताज अली , सिकन्दर अंसारी , सिंकदर खान , नसीम अंसारी , नवाजिश अंसारी , सरफराज अंसारी , शमशुद्दीन अंसारी , आलमगीर अंसारी ,नाशीरुद्दीन शमशेर , डॉ सलीम अंसारी , अकबर अली प्रधान पति , पैन मोहम्मद , बाबू खां , नूरे अमन , जाकिर हुसैन ,आशिक अंसारी , अहमद अली और शफीक मास्टर और रसीद अंसारी शामिल है । सभी लोगों ने मो0 सगीर के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।