BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के सांस्कृतिक समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस कार्यक्रम


Vision Live/Greater Noida 
 गौतम बुद्ध विश्वविद्यालयस्कूल के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नन्स  के सांस्कृतिक समिति ने अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह से हमारे जीवन में भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डालने वाली विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। डॉ. प्रियंका सिंह, सहायक प्राध्यापिका  ने हिंदी भाषा के  इतिहास,महत्व और उपयोगिता  पर विचारोत्तेजक वक्तव्य  दिया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं  ने विभिन्न साहित्यिक विधाओं जैसे कहानी- पाठ, कविता, शायरी और ग़ज़ल  सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।   बी ए एलएल बी प्रथम वर्ष की छात्राओं  पलक, अवनि और गार्गी ने अपनी रचनात्मक कहानियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राघव, राधिका और ज्योति के कविता पाठ ने दर्शकों को अपने शक्तिशाली शब्दों और भावनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, बशीर बद्र और दुष्यंत कुमार जैसे प्रसिद्ध उर्दू कवियों को उनकी शायरी और ग़ज़लों की सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम  हमारे देश के विविध भाषाई और सांस्कृतिक परिदृश्य का एक प्रमाण था, जो विविधता में एकता को बढ़ावा देता था। यह एक विस्मरणिय अवसर  था जिसने हमारे जीवन में भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित सभी लोगों को इसकी संरक्षण करने और बढ़ावा देने  के लिए प्रेरित किया गया। 
कार्यक्रम का आयोजन संकाय अधिष्ठाता डॉ के के द्विवेदी और विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार तिवारी के सहयोग और मार्गदर्शन में स्कूल की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष  डॉ प्रियंका सिंह और अन्य सदस्यों डॉ प्रकाश चंद्र दिलारे, डॉ अखिलेश और डॉ अनिता यादव द्वारा किया गया