BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

देश मे आर्थिक आपातकाल जैसे हालात : सुधीर भाटी

 सूरजपुर में पीडीए जन पंचायत हुई
Vision Live/Greater Noida 
समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को सूरजपुर में नगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद के संयोजन में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया।  इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से आज जनता बुरी तरह से त्रस्त है, बेकाबू महँगाई की मार से आम आदमी को अपने जीविका चलाने में मुश्किलें आ रही है। देश मे आर्थिक आपातकाल जैसे हालात है। हाल में  ही केंद्रीय वित्त मंत्री में लोकसभा में जो बजट पेश किया है उसमें भी महंगाई को रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। आज बढ़ती बेरोजगारी के कारण देश का नौजवान रोजगार के लिए परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पिछड़ो, दलितों और अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है। भाजपा सरकार की दमनकारी नीति को रोकने के लिए हमें एकजुट हो समाजवादी पार्टी का साथ देना होगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव सुधीर तोमर,  यूनुस प्रधान, अब्दुल हमीद,  सीपी सोलंकी, संजय खान, सुभाष भाटी, चौधरी हसरुद्दीन, लियाकत नेताजी, अनूप तिवारी, जावेद अंसारी, शरीफ ठेकेदार, अलीमुद्दीन खान असगर सैफी, अजय पाल प्रजापति, जहीर चौधरी, इशाक ननका, लाला सैफी, सलीम मेंबर, ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।