Vision Live/ Greater Noida
जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स का गौरवशाली हिस्सा, ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तीसरे वर्ष की छात्रा तुशिका रावत ने आईआईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित "डिज़ाइन + हैक + पिच" इनक्लूसिव इनोवेशन स्प्रिंट में राष्ट्रीय स्तर का तीसरा पुरस्कार हासिल करके संस्थान को बहुत गौरवान्वित किया है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में विकसित नवाचार, उत्कृष्टता और तकनीकी प्रतिभा की संस्कृति का प्रमाण है।