Vision Live/Greater Noida
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मौत को समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता रोहित मत्ते गुर्जर ने रेलवे विभाग की बड़ी असफलता बताया है। उन्होंने प्रेस में जारी एक बयान में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे ने प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था को तैयारी को लेकर रेलवे विभाग के दावे की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा की रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित इंतजाम नहीं किये गये थे, रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण देश के महत्वपूर्ण स्टेशन पर इतना बड़ा हादसा हो गया। भाजपा सरकार द्वारा महाकुंभ को लेकर प्रचार प्रसार तो बहुत किया गया, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस भयानक हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दादरी से बड़ी संख्या में महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक नियमित ट्रेन प्रतिदिन दादरी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तक चलाने की मांग की है।