BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी .डी. गोयंका स्कूल में ग्रेजुएशन- डे मनाया गया

Vision Live/Greater Noida 
 जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा में कक्षा UKG और 5 के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन डे मनाया गया । इसमें कक्षा UKG और  5  के छात्र- छात्राओं ने  उत्साह पूर्वक भाग लिया I जिसके अंतर्गत प्राइमरी छात्रों  को जूनियर माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है। समारोह का आरंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर रेनू  सहगल ने मुख्य अतिथि  श्रीमती नीता सिंह (एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और एंकर हैं, जिन्हें मीडिया उद्योग में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है) का  स्वागत किया। समारोह में छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारम्भ  माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके  किया गया । तत्पश्चात  एक-एक करके प्रत्येक विद्यार्थी का प्रशस्ति पत्र (Caitation ) पढ़ा गया । समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत सुंदर और मनमोहक गीतों की प्रस्तुति की गयी जिसने  सबका मन मोह लिया अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को देखकर गौरवान्वित हो गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया । अभिभावकगण  ने भी बहुत सराहना की।  कार्यक्रम के अंत  बच्चों को प्रतिज्ञा दिलवाई । स्नातक दिवस न केवल बच्चों के लिए , अपितु शिक्षकों और  माता -पिता के लिए भी गर्व और भावात्मकता  से भरा दिन था। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या  ने आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके भव्य समापन की घोषणा की I