Vision Live/Greater Noida
बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय डाढा, ब्लॉक दनकौर ( गौतमबुद्धनगर)में बहुत जोश और उत्साह के साथ किया गया! विद्यालय में जिला आत्मरक्षा प्रशिक्षक गीता भाटी द्वारा दिया गया!.मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता चौधरी,जिला एक्सरसाइज इंस्ट्रक्टर यूथ वेलफेयर डिपार्मेंट जिला गौतम बुद्ध नगर, अंकित शर्मा नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर फाउंडर किड्स बॉस्केटबॉल अकैडमी गौतमबुद्धनगर, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा यादव, मुनीराम भाटी, श्रीमती ऋचा वशिष्ठ, श्रीमती नीतू मालिक, श्रीमती चंचल शर्मा व श्रीमती सुषमा सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आत्मरक्षा हेतु सभी तकनीकियों को बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत व महिलाओं के हित में सभी हेल्पलाइन नंबर आदि को किस तरह से हमें इनका समय आने पर प्रयोग करना चाहिए नाटक आदि गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान के साथ की गई । बालिकाओं को सर्टिफिकेट मेडल ,गिफ्ट स्पोर्ट्स किट आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया।