BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से होगा 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से  21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह होगा। शहर के समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष सामाजिक पहल के तहत जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन दिनाक 14-2-25 को D 48 साईट 4 में किया जाएगा ।  ग्रेटर नोएडा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि  विवाह समारोह में सभी जोड़ो को डेली यूज़ होने वाला सभी प्रकार का सामान (लगभग 207 आइटम) दिया जाएगा। घुड़चढ़ी सुबह 9 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर डी 48 साईट 4 पर पहुंचेगी । जिसके बाद विधि विधान से जय माला और फेरो के साथ में मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा और और फिर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उन्हें डोली में विदा किया जाएगा।  हर वर्ष 14 फरवरी को वह निर्धन कन्याओं का विवाह करते हुए आ रहे हैं जिसमें शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इस बार भी 21 कन्याओं का वह समारोह बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित होने जा रहा है।
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , मनोज मंगल , पवन बंसल, कमल बंसल , सीमा बंसल ,पूनम बंसल, मुकुल गोयल , विनोद अग्रवाल , कमल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।