Vision Live/Greater Noida
जिम्स के निदेशक डा0 ब्रिगेडियर राकेश कुमार गु़प्ता के नेतृत्व में ‘‘टी0बी0 का उपचार एवं देखभालः 100 दिन का अभियान‘‘ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की परार्मशदाता डा0 सुलग्ना नायक व विशिष्ट अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0पी0 सिंह ने भी प्रतिभाग किया। डा0 सुलग्ना नायक ने बताया कि वर्तमान में विश्व में टी0बी0 रोग के नियंत्रण के सम्बंध में कई योजनाएं चल रही हैं जिसका परिणाम है टी0बी0 रोगियांे की मृत्यु दर में कमी आयी और रोगों की सूची में टी0बी0 काफी नीचे आ गया है। निदेशक डा0 ब्रिगे राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिम्स प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक टी0बी0 के खात्मे के आह्वान में कंधे से कंधे मिला कर साथ दे रहे है तथा इसी कडी में संस्थान में ड्रग रेजिस्टेंट टी0बी0 की विशिष्ट जॉच सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है जिसके के लिए पहले आगरा सैम्पल भेजने पडते थे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0पी0 सिंह ने बताया कि सरकार टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी0बी0 मरीजों का पंजीकरण कर उपचार के साथ पोषण सामग्री भी टी0बी0 मरीजों को उपलब्ध करा रही है। 