BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जन्नत ने MBBS बन भाटपाररानी का नाम रोशन किया

जन्नत ने कजाकिस्तान से MBBS पास करने के बाद भारत मे भी किया FMGE पास 
विजन लाइव /(देवरिया) भाटपाररानी 
क़ज़ाकिस्तान से MBBS की पढ़ाई पुरी करने के बाद भारत से भी FMGE परीक्षा पास करके भठवा तिवारी  निवासी मैनुद्दीन अंसारी की पुत्री जन्नत ने जिले का व भाटपार रानी का नाम किया रोशन.किया है ।उनके इस कामयाबी पर  पूरे घर व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है  ।
डॉ जन्नत इस समय दिल्ली मे हैँ ,इस कामयाबी  के लिए क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ  आशुतोष उपाध्याय , (बबलू), 
पूर्व प्रमुख श्री ब्यास यादव, फजले मसूद,  मो. आरिफ, डॉ  जावेद, डॉ सेराज, मोनू सिंह , सहाबुद्दीन,  ऐकूफ आलम, देवरिया से ऐनुल्लाह अंसारी, खुर्शीद आलम, धीरेन्द्र चौबे, सेराज आलम विनोद आदि लोगों ने इस उप्लब्धि पे  बधाई दी है।