विजन लाइव/ गाजियाबाद
आईएमएस गाजियाबाद में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव "खेलो IMS 2025" का भव्य समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
24-25 जनवरी 2025 को आयोजित इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में गली क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़, टग ऑफ वॉर, बोरी दौड़ और लेमन स्पून रेस जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार खेल कौशल का परिचय दिया। इस वर्ष, अमन त्रिपाठी को "फिटेस्ट मैनेजर (पुरुष)" और मनीषा कुमारी को "फिटेस्ट मैनेजर (महिला)" के खिताब से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में आईएमएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क को विकसित करने का जरिया भी है। इस तरह के आयोजन छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।"
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सुशांत विश्नोई, प्रो. विक्रम शर्मा, डॉ. गौरव सक्सेना और प्रो. राशि सिंघल, का विशेष योगदान रहा। उनकी देखरेख में आयोजन का संचालन सुचारू रूप से हुआ और छात्रों ने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया।
"खेलो IMS 2025" का यह आयोजन आईएमएस गाजियाबाद के समग्र विकास की सोच को दर्शाता है, जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर भी जोर दिया जाता है। प्रतिभागियों और दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया ने इस आयोजन को सफल बना दिया, और यह भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।