BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

IEA:--भूखंड आवंटन में नीलामी प्रक्रिया हटाकर ड्रा से कराने की मांग की

Vision Live/Greater Noida 
इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल लख़नऊ सचिवालय में सचिव MSME प्रांजल यादव से मिला। संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने बताया कि संस्था ने सभी प्राधिकरणों की औधोगिक भूखंडों के आवंटन में 2000 मीटर तक के भूखंड आवंटन में नीलामी प्रक्रिया हटाकर ड्रा से कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि अभी सरकार ने 8000 मीटर तक के भूखंड आवंटन नीलामी प्रक्रिया द्वारा कराए जाने की नीति बनाई है, जिसमे IEA ने संशोधन की मांग की है। IEA के पूर्व अध्यक्ष पीके तिवारी ने बताया कि  5 साल से ज्यादा समय से किराये पर चल रहे उधोगो को भूखंड आवंटन में वरीयता दिए जाने की मांग रखी। संस्था ने अपने पत्र में निवेश पोर्टल की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने की मांग भी की है और केवल एक बार अपने सारे दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद सभी संबंधित विभागों से 10 दिन के अंदर सर्टिफिकेट डीम्ड ही जेनरेट हो जाने चाहिए जिनका वेरिफिकेशन आवश्यकता अनुसार बाद में कराया जा सकता है। इससे उधोग लगाने में समय की बचत होगी और उद्यमी भी परेशानी से बचेंगे।  अभी सभी विभागों के लिए  वही दस्तावेज अलग अलग अपलोड करने पड़ते है। साथ ही संस्था ने 1000 मीटर तक के भूखंड में चल रहे उधोगो को विभागों के नियमित इंस्पेक्शन से बाहर रखने की मांग की है, जिसको किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर इंस्पेक्शन किया जा सकता है। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मनोज सिंघल, महासचिव संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पीके तिवारी, प्रमोद झा एव शिशुपम त्यागी मौजूद रहे।