BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया

Vision Live/Greater Noida 
इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) ने  जिलाधिकारी को उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया है। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष  अमित उपाध्याय ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा से भेंटकर गौतमबुद्धनगर के उद्यमियों की समस्यायों क़ो संज्ञान मे लेकर उनके त्वरित निस्तारण किए जाने की मांग।  
उन्होंनें बताया कि  जिले में उद्योगों का विकास हुआ है और रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।  जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिले मे हर माह उद्योग बंधु बैठक का आयोजन होता है और उद्यमियों की समस्यायों का निस्तारण भी बहुत तेजी के साथ हो रहा है । इन  नीतियों और कार्यक्रमों ने उद्यमियों को प्रोत्साहित किया है और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की है। संस्था की उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती खुशबू सिंह, महासचिव  सुनील दत्ता शर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।