BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अस्तौली डंपिंग ग्राउंड मामले में नया मोड़ आया

आरोप:-----अस्तौली गांव के चार किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया सौतेला व्यवहार
Vision Live/Greater Noida 
 अस्तौली गांव में प्रस्तावित डंपिंग साइट के निर्माण में बाधा बन रहे किसानों की समस्या को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पूरी तरह से दूर नहीं किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए केवल 23 किसानों को जमीन अधिकरण के मुआवजा से संबंधित अतिरिक्त प्रतिकर के रूप में दिया है। जबकि चार किसानों की भी जमीन प्रस्तावित डंपिंग के लिए ली गई थी। इन सभी किसानों का कहना है कि हमारे साथ प्राधिकरण की तरफ से नाइंसाफी की गई है। किसानों की तरफ से बताया गया है कि उन्हें किसी भी प्रकार का 64% अतिरिक्त प्रतिकर और प्लाट नहीं चाहिए। उन्हें भी गांव के अन्य किसानों की तरह समान मुआवजा दिया जाए। बता दें कि मंगलवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में 23 किसानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने करीब 10 करोड़ के चेक दिए। दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन( टिकैत) के मेरठ मंडल सचिव अरुण भाटी, ग्राम अध्यक्ष मनवीर भाटी, तहसील अध्यक्ष श्री पहलवान और तहसील सचिव सुखबीर भाटी का कहना है कि अगर इन  किसानों के साथ प्राधिकरण ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया तो फिर से डंपिंग ग्राउंड पर काम रोक कर सभी गांववासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।