BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बेक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर

Vision Live/Greater Noida 
 बेक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में विशाल 
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गौतमबुद्ध नगर चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा संपादित किया गया था।

इस शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सी.पी. शर्मा, अस्पताल के प्रबंधक डॉ. विशाल सिंह चौहान, अस्पताल के इंचार्ज डॉ. राज कुमार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान में भाग लिया। इस शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने अपना रक्त दान किया।

बेक्सन होम्योपैथी के ग्रुप के सीएमडी प्रबंधक डॉ. बक्शी ने यह प्रण लिया है कि इस तरह के रक्तदान शिविर समय-समय पर कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था द्वारा सभी रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार पत्र और उपहार भी दिए गए। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के मन में रक्तदान के प्रति उत्साह बहुत ही प्रफुल्लित करने वाला था।