Vision Live/Greater Noida
दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल जी के कर कमलों से अनीता त्रिपाठी (स अध्यापक प्रा वि बल्ला की मढैया) को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विद्या वाचस्पति उपाधि (डॉक्टरेट) से विभूषित किया गया एवं साथ ही साथ उनकी पुस्तक का विमोचन, विधानसभा अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ अनीता मुकीम , डॉक्टर अवधेश तिवारी के सानिध्य में डॉक्टर पूजा भारद्वाज , प्रदीप गुप्ता ,एवं अवंतिका तिवारी के साथ-साथ विधानसभा के और भी गणमान्य की उपस्थिति में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपाधि पाकर अनीता त्रिपाठी ने स्वयं को बहुत ही गौरवांवित महसूस किया और कहा कि मैं यह सम्मान पाकर अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ कि सबके पावन उपस्थिति में मेरी पुस्तक लोकार्पित हुई। मुझे वाचस्पति सम्मान जो विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा प्रदत्त की गई, साहित्य के क्षेत्र में इतना बड़ा सम्मान मिलना मेरे लिए गौरव की बात है। अब मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है कि मैं इस क्षेत्र में और भी विशेष करूं, क्योंकि किसी महान विभूति के हाथों से कुछ विशेष सम्मान प्राप्त होता है तो जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं अब मैं साहित्य के क्षेत्र में अब तक जितना कार्य कर रही थी उससे कहीं ज्यादा अब मेरा योगदान होगा। विधानसभा अध्यक्ष एवं चीफ ब्यूरो श्रीमती अनीता मुकीम ने मेरे साहित्य सेवा एवं पुस्तक की भूरि - भूरी सराहना की और वहां उपस्थित लोगों को बताया कि सबको उनकी पुस्तक पढ़नी चाहिए, पाठक निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे और जो नवांकुर हैं जो कुछ लिख - पढ़ रहे हैं उन्हें भी मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगा।
कार्यक्रम में अनीता त्रिपाठी द्वारा रामनिवास गोयल को सबसे पहले पौधांकुर दिया गया, उनको साल द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ-साथ सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। सभी ने करतल ध्वनि से अनीता का स्वागत किया अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामनाएं की।