Vision Live/ Greater Noida
अमीचंद्र इंटर कॉलेज कासना में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबा अमीचंद की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्र के सम्मानित लोग जयंती के अवसर पर एकत्रित हुए और अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि बाबा अमीचंद्र ने जो शिक्षा के अलख जगाई थी, उसे हमेशा याद किया जाएगा। बाबा अमीचंद वास्तव में एक महापुरुष थे। आज से 50 वर्ष पहले उनके मस्तिष्क में एक विचार आया जब कासना में कोई विद्यालय नहीं था, उस वक्त उन्होंने विद्यालय की स्थापना की। इस मौके पर रामेश्वर सरपंच ,बलवीर प्रधान, रामवीर सरपंच, महेंद्र नागर, मास्टर चमन, अजीत मुखिया, कुलदीप आर्य ,सचिन नागर ,बिल्लू नागर, अजब सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह भाटी, विद्यालय के संस्थापक अमीचंद्र के पौत्र दिनेश आर्य भी मौजूद थे। दिनेश आर्य ने कहा कि बाबा अमीचंद्र के सहयोग को हमेशा याद किया जाएगा, आज भी समाज को ऐसे महापुरुषों की आवश्यकता है। इस मौके पर पुनीत नागर ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।