Vision Live/ Greater Noida
अख़िल भारतीय गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारीयो की एक बैठक का आयोजन किया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद भाटी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार नागर एडवोकेट की अध्यक्षता में वाईएमसीए क्लब में की गई। कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में विजय सिंह पथिक की जयंती 27 व 28 फ़रवरी 2025 को विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगी । जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश की गुर्जर जाति की संस्कृति धरोहर को सजोय जाएगा व वीर विजय सिंह पथिक जीवन पर यही के बच्चो व युवाओ को प्रेरित किया जाएगा । होनहार बच्चों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा । इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद भाटी, उपाध्यक्ष राजकुमार नागर, महासचिव शेर सिंह भाटी, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ईलम सिंह नागर, अजीत मुखिया , सुनील भाटी सिरसा , श्रीमती ममता भाटी , श्रीमती मुकेश भाटी ,श्रीमती सरोज भाटी, श्रीमती राकेश बैसोया , श्रीमती ज्योति सिंह और शिवम् मावी आदि लोग सम्मलित हुए।