Vision Live/Dankaur
भारतीय किसान यूनियन ( महात्मा टिकैत) के कैंप कार्यालय दनकौर पर एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने बैठक में 26 तारीख को होने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया व जिम्मेदारियां दी गई। साथ ही 2 तारीख से 4 तारीख तक चलने वाले प्रयागराज अधिवेशन में सभी को तैयार रहने व साथ चलने के लिए कहा गया एवं संगठन विस्तार करते हुए रोहित को जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर गौरव को जिला सचिव, जगत को जिला प्रचारमंत्री की जिम्मेदारी दी गई और कई महत्वपूर्ण पदों पर कई व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई। मंच का संचालन रविंद्र नागर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया । राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य धीरज प्रमुख, जगत सिंह, जयकिशन, प्रदेश अध्यक्ष बॉबी नागर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्यामवीर नागर, जिला प्रभारी कुलदीप नागर, तहसील अध्यक्ष वेदपाल शर्मा , देविंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष, रोहित मुखिया ,रोताश नागर , हरेंद्र नागर , रूपन खारी, सुंदर , राहुल पंडित , सुमित नागर जिला मीडिया प्रभारी गौतमबुद्धनगर आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।