Vision Live/Noida
नोएडा के गांव सिलारपुर में सुरेंद्र चौहान के आवास पर भारतीय किसान यूनियन( भानु )का विस्तार हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर और सुरेंद्र के नेतृत्व में भानु गुट की कई लोगों ने ली सदस्यता । भारतीय किसान यूनियन (भानु )के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र देकर सदस्यता और शपथ दिलवाई और सभी को तन मन धन से भारतीय किसान यूनियन (भानू) का सिपाही बनकर काम करने की बात कही। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी शहदरा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह की ईमानदारी को देखते हुए कई लोगों ने संगठन की सदस्यता ली है क्योंकि किसान गरीब मजदूरों की लड़ाई सबसे ज्यादा अहम भूमिका में भारतीय किसान यूनियन( भानु )का गुट रहता है ,पूरे प्रदेश ओर देश में किसान परेशान है। सरकारें किसानों की मांगों को अनदेखी कर रही है। गौतम बुद्ध नगर का किसान प्राधिकरणों से परेशान है । इस मौके पर बीसी प्रधान , एनपी सिंह ,राजकुमार नागर, राजबीर मुखिया , प्रेमसिंह भाटी, अनिल बेसोया ,अनिल चौहान, आनंद भाटी, सत्यप्रकाश अवाना, सुभाष भाटी ,दिनेश त्यागी, कमल बेसोंया, हरि अवाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।